shishu-mandir

केआरसी का सेना की उत्तराखण्ड सब एरिया क्रास कंट्री ट्राफी में कब्जा,कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठोर ने विजेताओ को किया पुरस्कृत

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan
krc

रानीखेत सहयोगी। सेना की उत्तराखण्ड सब एरिया क्रास कंट्री चैंपियनशिप 2019 मे कुमाऊ रेंजिमेंट सेन्टर रानीखेत की टीम ने प्रथम स्थान पाकर ट्राफी अपने नाम की तथा प्रतियोगीता के व्यक्तिगत विजेता खिलाडी के टॉप थ्री में अपना स्थान बनाया। वही प्रतियोगीता में गढवाल रेजिमेंट सेन्टर ने द्वितीय व बंगाल इंजिनियरिंग सेन्टर रुडकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी केआरसी मुख्यालय कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठोर ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करने के साथ ही व्यक्तिगत प्रथम तीन स्थान में सफल रहे प्रतिभागीयो को पुरस्कार दिये। प्रतियोगिता में कुमाऊ रेंजिमेंट सेन्टर, गढवाल रेजिमेंट सेन्टर, बंगाल इंजिनियरिंग सेन्टर सहित कुल तीन टीमों के अठठारह धावको ने प्रतिभाग किया।
सेना के सोमनाथ मैदान में केआरसी के तत्वाधान में शनिवार को आयोजित उत्तराखण्ड सब एरिया क्रास कंट्री प्रतियोगिता 2019 के प्रतिभागीयो को बतौर मुख्य अतिथी केआरसी कमाडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठोर ने प्रातः साढे छः बजे झंडी दिखाकर रवाना किया। सोमनाथ मैदान से कालिका व वापसी मैदान तक समपन्न हुई 10 किमी दौड़ में कुमाऊं रेजीमेंट सेन्टर रानीखेत की टीम ने अपना दबदबा बनाते हुवे 11अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही गढवाल रेजिमेंट ने 28 अंको के साथ द्वितीय तथा बंगाल इंजिनियरिंग सेन्टर ने 53 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगीता में व्यक्तिगत प्रथम तीन स्थान पाने वालो ंमें विजेता टीम के सिपाही दर्शन सिंह, सिपाही राजेन्द्र नाथ व सिपाही संतोष जोशी रहे। मुख्य अतिथी ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करने के साथ ही व्यक्तिगत प्रथम तीन स्थान पाने वाले प्रतिभागीयो को पुरस्कार प्रदान कियें।
कार्यक्रम मे केआरसी डिप्टी कमांडेंट कर्नल निखिल श्रीवास्तव, कार्यवाहक जीएसओ वन-(प्रशिक्षण) ले. कर्नल विजय नरसिम्हान सहित सैन्यधिकारी व सैनिक मौजूद थे। दौड़ के मध्य सेना के एम्बुलेंस के साथ ही प्रतिभागीयो की देख रेख हेतु कडी सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे

saraswati-bal-vidya-niketan

केआरसी के सिपाही दर्शन रहे व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ धावक
31.15 मिनट के साथ पूरी की दौड

प्रतियोगीता के व्यक्तिगत विजेताओ में केआरसी का दबदबा रहा। जिसमें सिपाही दर्शन सिंह ने 31.15 मिनट के साथ प्रथम, सिपाही राजेन्द्र नाथ ने 31.17 मिनट के साथ द्वितिय तथा सिपाही संतोष कुमार जोशी 31.22 मिनट के साथ तीसरा स्थान पाया।