आल वेदर रोड (All Weather Road) पर क्रेटवाल गिरी, खतरे की जद में 3 परिवार

पिथौरागढ़ सहयोगी, 05 मई 2020आल वेदर रोड (All Weather Road) निर्माण के दौरान गुरना-तोली सड़क मार्ग की सुरक्षा के लिए बनाई गई दीवार गिर गई.…

creat wall 1

पिथौरागढ़ सहयोगी, 05 मई 2020
आल वेदर रोड (All Weather Road) निर्माण के दौरान गुरना-तोली सड़क मार्ग की सुरक्षा के लिए बनाई गई दीवार गिर गई.

गौरतलब है कि बारिश के कारण गुरना क्षेत्र के मेलपाटा में 3 नाली इलाके में करीब 80 मीटर लंबी और 2 फिट चौड़ी दरार आ गई है. इसके कारण 3 परिवारों को खतरा हो गया है.

इस मामले में सोमवार को तहसीलदार व पटवारी मौके पर गए थे लेकिन मंगलवार सुबह ये दीवार आखिर गिर गई. इसके चलते गुरना-तोली सड़क मार्ग बंद हो गया है. इसकी जद में आ रहे 3 परिवारों को किसी भी समय खतरा हो सकता है.

प्रशासन इन परिवारों को सुरक्षित स्थान में रहने-रखने की बात कह रहा है, मगर खतरा अभी बना हुआ है और किसी भी वक्त इस पूरे क्षेत्र में बड़ा हादसा ही सकता है.

जिपं उपाध्यक्ष कोमल मेहता का कहना है कि एनएच और लोक निर्माण विभाग इस मार्ग में आवाजाही करने वाले लोगों और वाहनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे. साथ ही खतरे की जद में रह रहे परिवारों की भी सुरक्षा की जाए।