kotabag festival started
कालाढूंगी। कोटाबाग महोत्सव (kotabag festival) का रंगारंग आगाज हो गया है। महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें कोटाबाग ब्लॉक के 55 स्कूल के विद्यार्थियों ने डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड प्रदेश मंडी समिति अध्यक्ष गजराज बिष्ठ ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने व सही मार्ग में चलने के लिए प्रेरित किया।
बदहाल सड़क (Damaged road)- ग्रामीणों का सब्र टूटा, किया प्रदर्शन
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल ने की। कार्यक्रम में हीरा बल्लभ बधानी, भास्करानंद पाण्डेय, हरि शंकर पाण्डेय, कृपाल बिष्ट, चंपा छिमवाल, त्रिवेणी गयाल आदि लोग उपस्थित रहे। महोत्सव की सभी प्रतियोगिता में विजेताओं को 14 तारीख को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।