Kotabag: बाल विकास परियोजना की ओर से आयोजित हुआ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम

Kotabag: Beti Bachao, Beti Padhao program organized by Child Development Project कोटाबाग 28 जुलाई 2022- बाल विकास परियोजना कोटाबाग के तत्वावधान में राइका प्रतापपुर के…

IMG 20220728 WA0014

Kotabag: Beti Bachao, Beti Padhao program organized by Child Development Project

कोटाबाग 28 जुलाई 2022- बाल विकास परियोजना कोटाबाग के तत्वावधान में राइका प्रतापपुर के सभागार में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया।


कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान भागीरथी देउपा व जिपंस आरती द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।


राइका प्रतापपुर के सभागार में बाल विकास परियोजना कोटाबाग के तत्वावधान में
आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी द्वारा विभागीय योजनाओ के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
की जानकारी दी गयी।

परियोजना अधिकारी कोटाबाग पूनम रौतेला द्वारा बेटियों के अधिकार व शिक्षा आदि की जानकारी तथा सुपरवाइजर नीरू पाडे द्वारा घरेलू हिंसा पर विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं प्रधानाचार्य राइका प्रतापपुर कोस्तुवानंद जोशी ने बालिका शिक्षा की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त दिए गये।

Kotabag: Beti Bachao, Beti Padhao program organized by Child Development Project
Kotabag: Beti Bachao, Beti Padhao program organized by Child Development Project

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर रोल प्ले, नुक्कड़ नाटक व गीत प्रस्तुत किये गये। इस मौके पर अतिथियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता की विजेता बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में महालक्ष्मी किट, बेबी किट व घर की पहचान बेटियो के नाम वाली पट्टिका वितरण की गयी।

क्षेपस बिरेन्द्र कुमार द्वारा आगनबाड़ी बच्चो को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन सुपरवाइजर इंद्रा बर्गली द्वारा किया गया।

इस मौके पर सुपरवाइजर प्रेमलता गुंज्याल, सुनीता पन्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गंगा, द्रोपदी, शान्ति, दुर्गा, बिमला, निर्मला आदि मौजूद रहे।