Kosi nadi, kosi river accident update
भवाली, 05 जुलाई 2020
नैनीताल जिले के जौरासी के पास कोसी नदी(kosi nadi) के बहाव में बह गयी 3 महिलाओ में से 2 के शव बरामद कर लिए गए है. जबकि तीसरी महिला का पता नही p पाया.
दरअसल, अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाइवे में जौरासी के पास आज सुबह चमड़िया लोहाली निवासी 3 महिलाए कोसी नदी(kosi nadi) में बह गयी थी.
सूचना पर पहुची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने करीब 12 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. एसडीआरएफ टीम ने घटना के कुछ देर बाद ही कमला नाम की महिला का शव बरामद कर लिया था.
कई घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद दूसरी महिला लता देवी का भी शव बरामद हुवा. हालांकि, टीम लापता चल रही तीसरी माहिला की तलाश में जुटी रही लेकिन सफलता नही मिल पायी.
इधर चौकी इंचार्ज, खैरना आशा बिष्ट ने बताया की घटना सुबह 8 से 9 बजे के बीच की है. उन्होंने बताया की मौके पर पहुची एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने घटना के कुछ समय बाद से रात करीब 8 बजे तक जौरासी घटनास्थल से चमड़िया (kosi nadi) तक सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान 2 महिलाओ के शव बरामद कर लिए गए. लेकिन तीसरी महिला का कोई सुराग नही लग पाया.