कोसी के बाद आज रिस्पना नदी किनारे हो रहा पौधरोपण

देहरादून. कोसी नदी पुनर्जनन अभियान के तहत रिकार्ड पौधरोपण करने के बाद आज देहरादून की रिस्पना नदी को बचाने के लिए नदी के किनारे पौधरोपण…


देहरादून. कोसी नदी पुनर्जनन अभियान के तहत रिकार्ड पौधरोपण करने के बाद आज देहरादून की रिस्पना नदी को बचाने के लिए नदी के किनारे पौधरोपण कार्य शुरू हो गया है.


मसूरी विधायक गणेश जोशी भी पौधरोपण कार्यक्रम में मौजूद रहे. मुख्य सचिव समेत विभगीय अधिकारियों ने भी पौधरोपण किया.
केरवान गांव में पौधरोपण किया गया.चिदानंद मुनि जी महाराज भी
वृक्षारोपण करने मुख्यमंत्री के साथ केरवान गांव पहुंचे .