कोसी पुनर्जनन कार्यक्रम के तहत किया गया जागरुकता कार्यक्रम, स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

अल्मोड़ा:- शीतलाखेत वन अनुभाग के शीतलाखेत व देवलीखान में स्कूली बच्चों के साथ सहभागिता कार्यक्रम चलाया गया| इस अवसर पर जीआइसी शीतलाखेत के बच्चों ने…

IMG 20181116 WA0055

अल्मोड़ा:- शीतलाखेत वन अनुभाग के शीतलाखेत व देवलीखान में स्कूली बच्चों के साथ सहभागिता कार्यक्रम चलाया गया| इस अवसर पर जीआइसी शीतलाखेत के बच्चों ने जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया| इसके बाद स्याहीदेवी के कंपाट संख्या 7 में 5 हेक्टेयर में पूर्व में किए गए पौधरोपण क्षेत्र में साफ सफाई की गई| कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने कोसी पुनर्जनन अभियान के महत्व के बारे में जानकारी दी| सभी उपस्थित लोगों ने कोसी को बचाने की शपथ ली|
इस मौके पर आरओ संचिता वर्मा, युधिष्ठर सिंह, जीवन सिंह, कैलाश नाथ गोस्वामी, विपिन पाठक, लक्ष्मण सिंह, हरीश बिष्ट, कुबेर चंद्र आर्या, इंद्रा मर्तोलिया, आनंद सिंह, धीरेन्द्र सजवाण आदि मौजूद थे|

IMG 20181116 WA0052