Breaking – Youth drowned in Kosi nadi, death
बेतालघाट से राजेश पंत की रिपोर्ट, 15जुलाई 2020- बेतालघाट के तल्लीसेटी गाँव निवासी एक युवक कोसी नदी (kosi nadi)में बह गया.
आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार तल्लीसेटी निवासी गिरीश चंद्र पांडे पुत्र पूरन चंद्र पांडे हरेला पर्व को देखते हुए सामान के लिये मेन मार्किट बेतालघाट आये थे.
सामान लेकर गिरीश घर जाने के लिए कोसी नदी (kosi nad)को पार करने लगे कि अचानक फिसलकर नदी के तेज बहाव में बह गए.
आस पास खेतों में कार्य करने वाले लोगो ने चिल्लाना शुरु किया बाद में लोग उन्हे नदी(kosi nadi) से निकालकर 108 के मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट ले गए. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि गिरीश अपने पीछे 2 बच्चों को छोड़ गये है.
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक नीचे दिया गया है