अल्मोड़ा ब्रेकिंग— कोसी नदी(Kosi nadi) में डूबे 2 युवक, 1 की मौत

Almora Breaking – Two youths drowned in Kosi river (kosi nadi), one dead अल्मोड़ा, 03 जुलाई 2020कोसी नदी(Kosi nadi) में नहाने गए दो युवक नदी…

Almora Breaking – Two youths drowned in Kosi river (kosi nadi), one dead

kosi nadi

अल्मोड़ा, 03 जुलाई 2020
कोसी नदी(Kosi nadi) में नहाने गए दो युवक नदी में डूब गए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे को बचा लिया गया.


kosi-nadi-me-doobe-2-yuvak-1-ki-maut

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक दो युवक कोसी कस्बे के पास नदी (Kosi nadi) में नहा रहे थे. अचानक दोनों युवक नदी में डूब गए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया.

मृतक का नाम दिनेश कुमार है. . वह बागेश्वर का रहने वाला था, हाल में यहां खोल्टा में रहता था.

सोमेश्वर थानाध्यक्ष रमेश बोरा ने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से घटना की सूचना मिली. मौके पर पुलिस फोर्स भेजी गई.
दोनों युवक केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 12 में पढ़ते थे. तब तक स्थानीय लोगों की मदद से डूब चुके एक युवक को बाहर निकाला जिसकी मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरा नदी से बाहर सकुशल निकल आया.


सूचना पर सोमेश्वर थाना से पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। कोतवाल रमेश बोहरा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त दिनेश कुमार के नाम पर हुई है।

दोनो को अल्मोड़ा अस्पताल लाया गया जहा मृतक को मौर्चरी में रख कर पुलिस को सूचना दी गई.
डाक्टरों का कहना है कि दूसरा युवक पुष्कर सिंह ठीक है. पुष्कर ने बताया कि वह दोनों केन्द्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में कक्षा 12 में पढ़ते हैं। शुक्रवार को नहाने गए थे. लेकिन नहाने के दौरान दिनेश गहरे पानी में चला गया था। मृतक ​के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक दिनेश यहां खोल्टा में रहता था। जबकि वह मूल रूप से बागेश्वर का निवासी है. जबकि पुष्कर यहां मल्ला जोशीखोला में रहता है.


https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw