Almora::कोसी-कौसानी सड़क(Kosi-Kausani road)- सड़क में गड्ढे या गढ्ढों में सड़क, जिला पंचायत सदस्य ने उठाई सुधारीकरण की मांग

Kosi-Kausani road, road in potholes or potholes in the road अल्मोड़ा, 05 मई 2022- #कोसी से कौसानी मुख्य सड़क (Kosi-Kausani road)लंबे समय से सुधारीकरण की…

IMG 20220430 WA0022

Kosi-Kausani road, road in potholes or potholes in the road

अल्मोड़ा, 05 मई 2022- #कोसी से कौसानी मुख्य सड़क (Kosi-Kausani road)लंबे समय से सुधारीकरण की बाट जोह रही है।

Kosi-Kausani road
Kosi-Kausani road


इस सड़क की खस्ताहाल हालत के चलते लोग परेशान हैं, धूल के गुबार और गढ्ढों में हिचकोले खाते आम जनता और #पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने #जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जल्द इस सड़क की मरम्मत और सुधारीकरण कार्य करने की मांग की है।


महेश नयाल पूर्व में 29 अप्रैल को हुई जिलापंचायत की बोर्ड बैठक में भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं।

Kosi-Kausani road
सड़क में गड्डे बने हुए है व डामर भी उखड़ा हुआ है, जिस कारण से उक्त सड़क से आवागमन करना खतरा भरा हो रहा है।


पत्र में उन्होंने कहा है कि कोसी से कौसानी तक मुख्य सड़क (Kosi-Kausani road)जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। #सड़क में गड्डे बने हुए है व डामर भी उखड़ा हुआ है, जिस कारण से उक्त सड़क से आवागमन करना खतरा भरा हो रहा है।


उन्होंने कहा कि सड़क की स्थिति खराब होने के कारण पर्यटकों एवं अन्य राहगीरों का आवागमन अन्य मार्गों से हो रहा है, जिस कारण से छोटे दुकानदार व #होटल व्यवसाय बन्द होने की कगार पर है, #बेरोजगार युवाओं द्वारा छोटे-2 ढाबे व – चाय रेस्तरा दुकान खोले गये थे, सड़क की स्थिति खराब होने से व धूल उड़ने से चाय की दुकान रेस्तरा लोगों ने बन्द कर दिये हैं।


उन्होंने कहा कि #लोनिवि को लगातार उक्त सड़क(Kosi-Kausani road) के सुधारीकरण हेतु आग्रह क्रिया जा रहा है, लेकिन अभी तक काम न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।


इधर क्षेत्र के अन्य कई लोगों ने भी सड़क की खस्ताहाल हालत पर नाराज़गी जताई है।