कोसी बैराज का पुल भारी वाहनो के लिये हुआ बंद

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

रामनगर। कोसी नदी पर रामनगर-हल्द्वानी मोटर मार्ग के यातायात के लिये लोनिवि द्वारा बनाये गये पुल को आम यातायात के लिये खोले जाने के बाद सिंचाई विभाग ने कोसी बैराज के पुल को भारी वाहनो के लिये प्रतिबंधित करते हुये बैरियर लगा दिया है। कोसी बैराज के इस पुल पर केवल छोटे चैपहिया वाहन, दोपहिया वाहनो के साथ पैदल आवाजाही ही जारी रहेगी। यह जानकारी देते हुये सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केसी उनियाल ने बताया कि पांच दशक पूर्व कोसी बैराज निर्माण के समय सिंचाई विभाग ने कोसी बैराज के संचालन के लिये कोसी बैराज पर पुल का निर्माण कराया था। उस समय हल्द्वानी के लिये कोई अन्य विकल्प न होने के कारण यात्री वाहन इस पुल से गुजरने लगे थे। कोसी बैराज का निर्माण भारी वाहनो के लिहाज से नहीं किया गया था। लेकिन पुल की क्षमता होने के कारण इस पुल से यातायात को प्रतिबंधित नहीं किया गया।

holy-ange-school

वर्तमान में रामनगर से हल्द्वानी आने-जाने के लिये कोसी नदी पर नया पुल बन चुका है। इसके साथ ही कोसी बैराज पर बना पुल अपनी क्षमता से अधिक वाहनो का भार उठा चुका है। भविष्य में इस पुल से भारी वाहनो के गुजरने से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। इसलिये सुरक्षा के लिहाज से जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कोसी बैराज के पुल को भारी वाहनो के लिये पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस पुल पर वर्तमान में केवल छोटे चैपहिया वाहन, दोपहिया वाहन व पैदल आवाजाही ही जारी रहेगी। शेष अन्य वाहन कोसी नदी पर लोनिवि द्वारा बनाये गये दूसरे पुल से होकर गुजरेंगे।

ezgif-1-436a9efdef

Joinsub_watsapp