चौकी शारदा बैराज पुलिस द्वारा बरामद किया गया 250 डिब्बी Marlboro Gold सिगरेट

जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र के आदेशा के अनुपालन में आज दिनांक 3/5/19 को श्री गोविन्द सिंह…

IMG 20190503 WA0018

जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र के आदेशा के अनुपालन में आज दिनांक 3/5/19 को श्री गोविन्द सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चौकी शारदा बैराज पुलिस द्वारा दौरान चेकिंग मोहित कुरैशी पुत्र नवाब कुरैशी उम्र-19 वर्ष निवासी बेलबन्दगोठ बनबसा के कब्जे से 250 डिब्बी Marlboro gold सिगरेट बरामद हुई जो कि नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही थी । बरामदा सिगरेट की कुल कीमत रुपया 57500 / है । युवक से प्राप्त माल कस्टम विभाग बनबसा के सुपुर्द किया गया