कोसी बचाने के लिए निकाली गई जागरुकता रैली, छात्र-छात्राओं ने ली कोसी बचाने की शपथ

अल्मोड़ा:- विकासखंड हवालबाग में रविवार को मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग एवं ज्ञान-विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग के छात्र-छात्राओं द्वारा एक…

IMG 20181016 WA0028

IMG 20181016 WA0028

अल्मोड़ा:- विकासखंड हवालबाग में रविवार को मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग एवं ज्ञान-विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग के छात्र-छात्राओं द्वारा एक विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया इस रैली में ‘कोसी बचाओ जल बचाओ’, ‘ कोसी बचेगी तो जीवन बचेगा’ नारों के साथ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस रैली में वन विभाग ,बाल विकास विभाग ग्रामीण विकास, ग्राम पंचायत, आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज की छात्र छात्राओं प्रधानाचार्य जेएस मेर चिल्ड्रन अकैडमी ज्ञान विज्ञान के प्रधानाचार्य एसपी पंत प्रवक्ता एसडी भट्ट, डॉ कपिल साहू, क्षेत्राधिकारी वन विभाग विशन राम, दीपक आर्य ,बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा, विनीता वर्मा, दीपिका आशा लोहनी , दीपिका, शुभम आर्य ,जानकी कांडपाल, शांति प्रसाद, चंचल सिंह भोजक सुनीता रानी, विनीता आर्य महेंद्र नयाल, हेमा लोहनी सहित जनप्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग किया लगभग 2 किलोमीटर रैली के बाद राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग के परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा कोसी नदी बचाओ पर विस्तृत चर्चा तथा भाषण प्रतियोगिताएं संपन्न हुई छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रदर्शनी एवं भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम से कुर्सी बचाने की अनूठी पहल की परिसर में प्रधानाचार्य द्वारा कोसी नदी जल संवर्धन कोसी बचाव के लिए भी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई|

IMG 20181016 WA0029

वन क्षेत्राधिकारी सोमेश्वर विशन राम द्वारा कोसी बचाने हेतु वृक्ष लगाने की अपील की गई| रैली का आयोजन खंड विकास अधिकारी हवालबाग पंकज कांडपाल द्वारा किया गया|

IMG 20181016 WA0031