छात्र -छात्राओं ने ली कोसी बचाने की शपथ, जीआईसी गणानाथ में आयोजित हुआ कार्यक्रम

अल्मोड़ा-: वन क्षेत्र अल्मोड़ा की ओर से जीआईसी गणानाथ में आयोजित कार्यक्रम में कोसी पुनर्जनन कार्यक्रम के संबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई |…

photo -uttranews

अल्मोड़ा-: वन क्षेत्र अल्मोड़ा की ओर से जीआईसी गणानाथ में आयोजित कार्यक्रम में कोसी पुनर्जनन कार्यक्रम के संबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई | कोसी बचाओ जीवन बचाओ अभियान विषय पर वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी| विद्यालय के शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों, व अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी अपने सुझाव रखे | कार्यक्रम की संचालन प्रवक्ता हिंदी हरीश चंद्र पांडे ने किया |

photo -uttranews

इस दौरान सभी ने कोसी को बचाने की सामूहिक शपथ ली |और जागरुकता रैली निकाली | कार्यक्रम में प्रधानाचार्य घनश्याम पंत, डा. आरडी सरोज, हरीश नाथ, खंड विकास अधिकारी कृपाल सिंह भोज, ग्राम प्रधान मदन सिंह, दिनेश लोहनी, बीके आर्या, जीत सिंह रावत, हीरा सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे |