समर्थन के लिए आभार,हर दुख सुख में रहुंगा साथ, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी ने जताया मतदाताओं का आभार

समर्थन के लिए आभार,हर दुख सुख में रहुंगा साथ, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी ने जताया मतदाताओं का आभार

IMG 20200108 182155
IMG 20200108 182155

अल्मोड़ा- नगर व्यापार मंडल चुनाव में कोषाघ्यक्ष पद पर चुनाव लड़े रंगकर्मी गोपाल सिंह चम्याल ने सभी मतदाताओं का आभार जताया है.


उन्होंने कहा कि जो समर्थन मतदाताओं ने उन्हें दिया है उससे उन्हें नई ताकत मिली है.

कहा कि चुनाव आते जाते रहते हैं लेकिन व्यापारी हित उनके लिए महत्वपूर्ण हैं.
उन्होंने कहा कि वह व्यापारी हितों के लिए हर वक्त संघर्षरत रहेंगे और सभी के सुख दुख में हमेशा की तरह शरीक रहेंगे.