कोलकाता के सामने होगी दिल्ली की चुनौती? दोनों टीमों के बल्लेबाज हैं फॉर्म में

विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में आईपीएल का 16वां मुकाबला मेज़बान दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। बता दें,अबतक  के …

IMG 20240403 WA0017

विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में आईपीएल का 16वां मुकाबला मेज़बान दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। बता दें,अबतक  के  आईपीएल इतिहास में  दिल्ली और कोलकाता  32 बार आमने-सामने आयें हैं, जिसमें  दिल्ली ने 15 और कोलकाता ने 16 मुकाबलों में जीत हासिल की है,जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

बता दें,जहां एक तरफ मेहमान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स जीत की रथ पर सवार है; उसने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत के साथ अंक तालिका पर दूसरे स्थान पर काबिज है। तो वहीं मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपना पिछला मुकाबला चेन्नई को 20 रनों से हराया था। और अंकतालिका में दो अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं

फॉर्म में है कोलकाता के बल्लेबाज

दो मैचों में दो जीत के साथ अच्छी लय में दिख रही कोलकाता की टीम के सभी बल्लेबाज फार्म में दिख रहे हैं। पिछले मैच में ओपनिंग करने आए, सुनील नारायण , और फिल सॉल्ट ने टीम को ज़बरदस्त शुरूआत दिलाई। वहीं इनके अलावे वेंकटेश अय्यर, कप्तान श्रेयस अय्यर और टीम के धुआंधार बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी इस इस सीजन अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।

दिल्ली के बल्लेबाज भी लय में

अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हरा हौसलों से भरपूर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज भी जबरदस्त लय में दिख रहे हैं। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और पृथ्वी  शॉ ने पिछले मुकाबले में 93 रनों की साझेदारी कर टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। वहीं इनके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने भी ले पकड़ लिया है। उन्होंने पिछले मैच में धुआंधार अर्धशतक जड़कर विरोधियों को सचेत रहने के संकेत दे दिए हैं।