कोहली ने दिखाया अपना चीता अवतार, शाहरूख को किया रन आउट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मैच में विराट कोहली ने अपनी फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया। कोहली ने…

IMG 20240505 WA0007

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मैच में विराट कोहली ने अपनी फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया। कोहली ने गुजरात के बल्लेबाज़ शाहरुख खान को रन आउट करने के लिए चीते सी फुर्ती दिखाई और फिर फ्लाइंग किस का इशारा कर अपना जश्न मनाया।

गुजरात की पारी के 13वें ओवर में विजयकुमार व्याशक की गेंद पर राहुल तेवतिया ने ऑफ साइड में हल्का शॉट खेला। शाहरुख खान 1 रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन कोहली ने गेंद को तेज़ी से उठाकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो कर दिया। शाहरुख अपनी क्रीज़ पर वापस नहीं पहुंच पाए और रन आउट हो गए।

आरसीबी के गेंदबाज़ों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और गुजरात को 19.3 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट कर दिया। मुकाबले में आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार व्याशक को भी 2-2 विकेट मिले।

ज़वाब में 148 लक्ष्य का पीछा करते हुए, आरसीबी ने मुकाबले को 38 गेंद शेष रहते 6 विकेट से अपने नाम किया।आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजी में कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 23 गेंदों पर 64, विराट कोहली ने 42 , दिनेश कार्तिक ने 21 रन बनाए।