जाने आरबीआई ने क्यों लगाया कोटक महिंद्रा बैंक पर बैन,क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी की बंद, पढ़िए पूरी खबर

Kotak Mahindra Bank News : यदि आप निजी सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा में कस्टमर है या कस्टमर बनने के बारे में सोच रहे हैं…

Screenshot 20240425 094311 Chrome

Kotak Mahindra Bank News : यदि आप निजी सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा में कस्टमर है या कस्टमर बनने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कोटक महिंद्रा बैंक को लेकर अब एक नई खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कोटक महिंद्रा फिलहाल के लिए अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग एप के माध्यम से नए कस्टमर को अपने साथ नहीं जोड़ पाएगा।

साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक अपने क्रेडिट कार्ड भी जारी नहीं करेगा। आरबीआई की तरफ से कोटक महिंद्रा बैंक के ऊपर दोनों प्रतिबंध लगाए गए हैं। कोटक महिंद्रा बैंक में कई सारी कमियो के विषय में चिंता जाहिर करते हुए केंद्रीय बैंक की तरफ से एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी गई।

वर्तमान ग्राहकों पर कोई प्रतिबंध नहीं

कोटक महिंद्रा बैंक के ऊपर अभी के लिए नए कस्टमर को जोड़ने के ऊपर बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35A के अनुसार RBI यानी की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बैन/प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि इस प्रतिबंध का असर बैंक के वर्तमान ग्राहकों के ऊपर नही पड़ेगा। वही पहले से क्रेडिट कार्ड सेवाओं का उपयोग कर रहें ग्राहकों को भी चिंता करने की जरूरत नही है।

नही जुड़ पाएंगे नए कस्टमर्स

लेकिन जो लोग नए तौर पर कोटक महिंद्रा बैंक से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए कहीं ना कहीं यह चिंता का विषय है। अभी के लिए आरबीआई की तरफ से कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है कि बैंक में कोई नए ग्राहक कब तक नहीं जुड़ सकता है।

इसके अलावा न ही New Credit Card जारी कर सकती है। इसके साथ जो भी कमियां कोटक महिंद्रा बैंक में दिखाई दे रही है उनकी समीक्षा के लिए बैंक का ऑडिट भी किया जायेगा ताकि उन सभी कमियों को दूर किया जा सके।