18 OTT Platforms Block:जानिए आखिर ओटीटी के 18 प्लेटफार्म को क्यों किया गया ब्लॉक? क्यों केंद्र ने लिया ऐसा फैसला?

18 OTT Platforms Block: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कई चेतावनियों के बाद भी वल्गर कंटेंट के लिए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को अब ब्लॉक कर…

n5914552901710401926327ac86495df917001539a4e8ae0df25b7bbde54e6ca8e7c7d973138777ef70daae

18 OTT Platforms Block: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कई चेतावनियों के बाद भी वल्गर कंटेंट के लिए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को अब ब्लॉक कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि देशभर में ओटीटी प्लेटफॉर्म की 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल ब्लॉक कर दिए गए हैं।

इससे पहले भी भारत सरकार ने 20 जून 2023 को नेटफ्लिक्स, डिज्नी और अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं को ऑनलाइन डालने से पहले अश्लीलता और हिंसा के लिए निर्देश दिए थे और कहा था कि वह पहले अपनी सामग्री की स्वतंत्र रूप से समीक्षा कर ले इसके बाद ही इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाए।

यह कार्रवाई प्लेटफ़ॉर्म से परे भी फैली हुई है, मंत्रालय संबंधित वेबसाइटों, एप्लिकेशन और सोशल मीडिया हैंडल को भी लक्षित कर रहा है। कुल मिलाकर, देशभर में ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया प्रोफाइल को ब्लॉक कर दिया गया है।

कानून को उल्लंघन किया था इन प्लेटफॉर्म्स ने

विचाराधीन सामग्री आईटी अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व अधिनियम सहित कई कानूनों का उल्लंघन करती पाई गई है। यह कदम डिजिटल क्षेत्र में रेगुलेट कंटेंट करने और शालीनता और वैधता के मानकों को बनाए रखने की सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।