तीसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद जानिए भाजपा को कहां-कहां हो सकता है नुकसान

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने वाला है। सात में से तीन चरणों का मतदान अब खत्म हो चुका है। 7 अप्रैल…

n606701812171513601694799ec5c4b5439ddce510b77b64703296f58f5c63081a61f88facace4f80900a57

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने वाला है। सात में से तीन चरणों का मतदान अब खत्म हो चुका है। 7 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। अब इसके बाद यह सवाल उठ रहा है कि आखिर जनता किसे सत्ता में लाने के बारे में सोच रही है और किसके लिए मतदान कर रही है।

कुछ ऐसे राज्य हैं जो अलग-अलग पार्टियों के लिए महत्व रखते हैं। तीसरे चरण के लिए हुए मतदान में बीजेपी को किन राज्यों में नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस पर वरिष्ठ पत्र का राहुल महाजन ने विश्लेषण किया है।

एक चुनावी सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार से जीतना बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा कठिन है। इसके अलावा कर्नाटक भी बीजेपी के लिए काफी चुनौती पूर्ण माना जाता है। भले ही भाजपा पूरे आत्मविश्वास से इन राज्यों में चुनाव लड़ रही है लेकिन यहां सीटों को बढ़ा पाना एक बड़ी चुनौती है।