जानिए कब खींच सकते हैं चलती हुए ट्रेन की चेन, नहीं होगी कोई कार्यवाही, जाने क्या है नियम

भारतीय रेलवे देश की लाइफ लाइन कही जाती है और इसमें हर दिन लाखों यात्री यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे को सबसे ज्यादा सुरक्षित और…

Know when you can pull the chain of a running train, no action will be taken, know what are the rules

भारतीय रेलवे देश की लाइफ लाइन कही जाती है और इसमें हर दिन लाखों यात्री यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे को सबसे ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक बताया जाता है। ऐसे में इससे जुड़े कुछ नियम भी है जो आपको जरूर पता होने चाहिए।

चैन पुलिंग का नियम

ट्रेनों में सफर करते समय अगर यात्री चेन पुलिंग के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आप पर कार्यवाही की जा सकती है। चेन पुलिंग का विकल्प आपातकालीन स्थितियों के लिए दिया जाता है ना कि मनोरंजन के लिए।

बिना वजह चैन पुलिंग पर जुर्माना

अगर किसी भी आवश्यकता ना होने के बाद भी आप चीन को खींचते हैं तो भारतीय रेलवे द्वारा आप पर बड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है और आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

चैन पुलिंग के वैध कारण

चेन पुलिंग तभी की जाती है जब कोई वास्तविक आपातकालीन स्थिति हो जैसे किसी का कोई सामान छूट जाना यात्री ट्रेन में किसी खतरे का अनुभव करें तो भी आप चेन खींच सकते हैं।

जब चैन पुलिंग आवश्यक हो

अगर ट्रेन में किसी को चिकित्सीय आपातकाल उत्पन्न होता है या किसी अन्य गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ता है तब चेन खींचना उचित माना जाता है। इससे यात्री और ट्रेन स्टाफ को तत्काल प्रतिक्रिया देने का अवसर मिलता है।

चैन पुलिंग की घटनाओं पर नियंत्रण

रेलवे ने चैन पुलिंग की घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए कठोर उपाय अपनाए हैं। इसके लिए सभी यात्रियों को सचेत किया जाता है कि वे केवल वास्तविक और वैध कारणों से ही चेन खींचें।