राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की तरफ से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक परीक्षा की तिथि पहले की घोषित जा चुकी है। देश भर में एनटीए की ओर से 5 मई को आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हफ्ते से नीट यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकतें है।
हालांकि अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से रजिस्ट्रेशन शुरू होने की कोई तिथि घोषित नहीं की है। डिटेल का नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी किया जाएगा जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होगी। इस परीक्षा के लिए एमबीबीएस, बीडीएस समेत अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन मिलता है। रजिस्ट्रेशन शेड्यूल के साथ परीक्षा पैटर्न और सिलेबस भी जारी किया जाएगा।