आज का मौसम 27 जुलाई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से लेकर बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल तक मानसून काफी सक्रिय हो गया है और हर जगह झमाझम बारिश हो रही है। जिसकी वजह से कई जगह जलभराव हो गया है और कहीं-कहीं तो बाढ़ की स्थिति भी बन गई है। इतना ही नहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश के चलते लैंडस्लाइड का भी खतरा काफी बढ़ गया है।
कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के गौरीकुंड के पास लैंडस्लाइड की खबरें आई थी। इस लैंडस्लाइड से कई श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई थी। ऐसे में बारिश के चलते लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और उनका आम जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है लेकिन वही दिल्ली एनसीआर में अब तक कुछ ज्यादा बारिश नहीं हुई है।
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार और शुक्रवार को सुबह-सुबह बारिश हुई थी और आज भी दिल्ली समेत नोएडा गाजियाबाद गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश के आसार हैं। इसके अलावा उत्तर से लेकर पूर्वी भारत तक के कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।