जाने बिहार में पुलिस को ऐसा क्या मिला जिसे देखकर हैरान है सब, 1 ग्राम की कीमत है 17 करोड रुपए, जाने इसका उपयोग

बिहार के गोपालगंज पुलिस ने 850 करोड रुपए का कैलिफोर्नियम पदार्थ बरामद किया है और इसके साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद…

Know what the police found in Bihar that has surprised everyone, 1 gram is worth 17 crore rupees, know its use

बिहार के गोपालगंज पुलिस ने 850 करोड रुपए का कैलिफोर्नियम पदार्थ बरामद किया है और इसके साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद कैलिफोर्नियम का वजन केवल 50 ग्राम है। इतने कम वजन के पदार्थ की कीमत जानकार आपके भी होश उड़ जाएंगे।

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से किया है। गिरफ्तार तस्कर छोटेलाल प्रसाद यूपी के कुशीनगर जिला के तमकुहीराज का रहने वाला है। चंदन कुमार गुप्ता और चंदन राम गोपालगंज के रहने वाले हैं।

गोपालगंज पुलिस को यह सूचना मिली थी कि तीन तस्करों द्वारा एक बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ की तस्करी की जा रही है। इसके बाद एसटीएफ, एसओजी और डीआईयू के टीम ने छापेमारी कर 50 ग्राम कैलिफोर्नियम पदार्थ के साथ एक तस्कर और दो लाइनर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए तस्कर का नाम अच्छे लाल प्रसाद है जो यूपी के कुशीनगर का रहने वाला है जबकि दोनों लाइनर चंदन राम और चंदन कुमार गुप्ता गोपालगंज के हैं।

इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के आधार पर कैलिफोर्नियम का करीब एक ग्राम का हिस्सा 17 करोड रुपए का बताया जा रहा है। साथ ही इस पद्धति का प्रयोग न्यूक्लियर रिएक्टर से न्यूक्लियर पावर के उत्पादन और साथी कई बड़ी बीमारी जैसे ब्रेन कैंसर को ठीक करने के काम आता है।

इस मामले में गोपालगंज एसपी का कहना है कि रेडियोएक्टिव पदार्थ की हैंडलिंग और जांच हेतु एफएसएल की विशेष टीम को बुलाया गया है। साथ ही विभागीय अन्य वरीय पदाधिकारियों को भी सूचित किया गया है। हालांकि एसपी स्वर्ण प्रभात ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा है कि अभी इसकी सत्यता की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ बोल सकते है।