Weird Disease Pica: स्टेसी ए’हर्ने नाम की 25 साल की एक मां अपनी बेटी की दुर्लभ बीमारी के लिए मदद की गुहार लगा रही हैं। यह बीमारी एक ऐसी बीमारी है कि उनकी बेटी इसमें सोफा, कांच, गद्दा जैसी चीज खा लेती है। 3 साल की विंटर को पिका डिसऑर्डर नाम की बीमारी है।
Trending: स्टेसी ए’हर्ने नाम की 25 साल की एक मां अपनी बेटी की दुर्लभ बीमारी के लिए मदद की गुहार लगा रही हैं। ये बीमारी ऐसी है कि उनकी बेटी सोफा, कांच, गद्दा जैसी चीजें खा लेती हैं जिन्हें खाया नहीं जाता। तीन साल की विंटर को पिका (Pica) डिसऑर्डर नामक बीमारी है। उसे ऑटिज्म भी है और साथ में ही एक खास खाने की आदतें भी विकसित हो गई है जिसके कारण वह चीज देखकर खाने के लिए ललचाती है और वह ऐसी चीज खाती है जिसे खाया नहीं जाता है। स्टेसी ने कई बार अपनी बेटी को दीवारों का प्लास्टर, सोफे का फॉर्म और चेयर के किनारे को कुतरते हुए देखा है।
पिका नाम की बीमारी
इसके अलावा विंटर कांच के टुकड़े, सोफा और कंबल जैसी चीज भी खाने का शौक रखती है। इस दुर्लभ बीमारी की वजह से स्टेसी को अपनी बेटी पर हर व्यक्ति नजर रखनी पड़ती है। वह अब पूरी तरह से अपनी बेटी की देखभाल में लगी रहती हैं। यह परिवार वेल्स के ब्लैकवुड सिटी का रहने वाला है। विंटर की मां स्टेसी ने कहा कि बेटी मानो पूरे घर को ही एक दिन का जाएगी। वह खुद को विंटर की पूरी देखभाल करने में लगाए रखती हैं। स्टेसी ने कहा मैंने एकदम नया सोफा खरीदा था और उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए। उन्होंने पिका बीमारी के खतरनाक लक्षणों के बारे में बताते हुए कहा कि विंटर खाने लायक चीजों को देखकर गुस्सा हो जाती है लेकिन बैठकर स्पंज खा लेती है।
डॉक्टर को दिखलाया तो जांच में पता चली बीमारी
स्टेसी ने आगे बताया कि वह करीब आठ फोटो फ्रेम भी तोड़ चुकी है और कांच खाने की भी कोशिश करती है। हालांकि दो बच्चों की यह मां कहती है की विंटर ने खुद को कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। स्टेसी ने अपनी बेटी का हर वक्त ख्याल रखा और उस पर नजर भी रखती है।
बताया जा रहा है कि स्टेसी ने पहली बार विंटर को चीज मुंह में डालते हुए देखा तब वह बहुत छोटी बच्ची थी उसे वक्त स्टेसी को यह बात कुछ खास नहीं लगी क्योंकि छोटे बच्चे अक्सर ऐसी चीज करते हैं लेकिन जब वह थोड़ी बड़ी हुई तो उसके खाने का तरीका भी बदलता गया। स्टेसो का कहना है कि जब विंटर 13 महीना की हुई तो सब कुछ अचानक बदल गया। वह बोलना बंद कर चुकी थी और उसका असामान्य खाने का शौक बढ़ गया था।
ये देखकर स्टेसी ने तुरंत विंटर का डॉक्टरी जांच करवाया। कई टेस्टों के बाद जनवरी 2024 में विंटर को पिका नामक बीमारी होने की पुष्टि हुई। दरअसल, ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों में पिका होना आम बात है, और विंटर को भी ये बीमारी है।