जानिए क्या है वोट फॉर द गोट अभियान? क्यों युवाओं ने कहा मोदी जी को ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम

चुनाव प्रचार अभियान के लिए भाजपा ने युवाओं पर इस बार फोकस करते हुए वोट फॉर द गोट (ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम) नाम से एक…

n6014275861713494415877b7fac357c30d018d39a2378c4f7b4de770a23cd74a910b22ced81b1bfe00e0f0

चुनाव प्रचार अभियान के लिए भाजपा ने युवाओं पर इस बार फोकस करते हुए वोट फॉर द गोट (ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम) नाम से एक बड़ा कैंपेन शुरू किया जिसमें युवाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले 10 सालों में खेल स्टार्टअप मेक इन इंडिया व शिक्षा जैसे क्षेत्रों में उठाए गए कदमों की जिक्र किया गया है।

इसके साथ ही अर्थव्यवस्था को मजबूत करने भ्रष्टाचार को खत्म करने और कोरोना काल में देश और दुनिया के दूसरे देशों को मदद करने वाले मोदी जी ने सरकार के कई सराहनीय कामों को बताया और उन्हीं को वोट करने के लिए कहा।

कैंपेन में PM मोदी को बताया GOAT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो 3 मिनट से ज्यादा का वीडियो है जिसमें वीडियो के जरिए शुरू किए गए इस कैंपेन को युवाओं को लुभाने वाली संगीत की धुनों में कुछ इस तरह से पिरोया गया है कि जिसे देखकर प्रत्येक युवा मोदी सरकार के कामों पर गर्व महसूस करेगा। इस कैंपेन में पीएम मोदी को गोट यानी ग्रेटेस्ट ऑफ आल टाइम बताया गया है। साथ ही विदेशों में देश की जिस तरह से साख बढ़ी है, उसकीबड़ी वजह पीएम मोदी को बताया गया है।

आपको बता दे कि इस वीडियो कैंपेन के जारी होने के कुछ घंटे में ही इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। लोकसभा चुनाव में इस बार 20 से 29 आयु वर्ग के साढ़े तीन करोड़ से अधिक युवा मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 35 लाख से अधिक युवा पहली बार के मतदाता है।