जानिए क्या है चारधाम यात्रा का धार्मिक महत्व , यात्रा को लेकर क्या कहा गया है शास्त्रों में

हिंदू धर्म में मान्यताओं के अनुसार चार धाम यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। हिंदू धर्म में विशेष रूप से उत्तराखंड में चारधाम है…

n58470355417084224042390a12f5d14b3f9f698ba1eef9e3583630422a735f1aeab9ec7cae68f94d59f7da

हिंदू धर्म में मान्यताओं के अनुसार चार धाम यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। हिंदू धर्म में विशेष रूप से उत्तराखंड में चारधाम है बद्रीनाथ , केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री। हिंदू धर्म में दो प्रकार की चारधाम यात्रा की जाती है एक तीर्थयात्रा बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री वही दूसरी बद्रीनाथ, जगन्नाथ, रामेश्वर और द्वारिका धाम।

माना जाता है कि इन धामों की यात्रा या दर्शन करने से सभी पापो से मुक्ति मिल जाती है। हिंदू धर्म में चारधाम यात्रा का बड़ा हो महत्त्व है। शास्त्रों की माने तो चारधाम करने से सभी पाप खत्म हो जाते है और जन्म मृत्यु के चक्र से भी मुक्ति मिल जाती है। वही शिवपुराण के मुताबिक जो व्यक्ति केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजा के बाद जल ग्रहण करता हैं उसको पृथ्वी पर पुनर्जन्म नही मिलता।

शास्त्रों में कहा गया है कि जो लोग चारो धामों की यात्रा करते है उन्हें स्वास्थ्य और दीर्घायु का आशीर्वाद मिलता है और वह जीवन भर कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं से दूर रहते हैं।