वहीं दूसरी ओर इस चुनौती भरे वक्त में सोशल मीडिया के हाथ मानो कोई खजाना लग गया है। लगातार इस वायरस के बारे में सनसनीखेज़ खबरें पेश की जा रही हैं। एक सबसे बड़ी अफवाह, जिसमें बताया जा रहा है कि चीन सरकार 20 हज़ार नागरिकों को मारने वाली है। अब विश्व की एक प्रमुख न्यूज़ एजेंसी एएफपी के फैक्ट चेक ने भी चीन द्वारा सुप्रीम कोर्ट से 20 हज़ार लोगों को मारने की अनुमति लेने की खबर को निराधार बताया है। एएफपी का कहना है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी ऐसा कोई फैसला नहीं सुनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक जिस वेबसाइट पर चीनी नागरिकों को मारे जाने की खबर जारी हुई थी, उसमें पहले भी कई बार फेक खबरें छपती रही है।
इसके साथ चीन में लंबे अरसे से रहते हुए मैंने देखा है कि चीन की स्वास्थ्य व्यवस्था भारत व दुनिया के कई देशों से कितनी बेहतर है। वहीं चीन की सरकार कभी भी ऐसा काम नहीं करेगी, जिससे उसके नागरिकों का जीवन और स्वास्थ्य खतरे में पड़े। ज़रा सोचिए अगर चीन सरकार को अपने लोगों को कोई चिंता न होती तो क्या सरकार की ओर से हज़ारों डॉक्टरों, नर्सों और सैनिकों को हूबई प्रांत भेजा जाता ? क्या दस दिन के भीतर दो हज़ार से अधिक बेड वाले अस्पतालों का निर्माण किया जाता ? क्या नए साल के जश्न के मौके पर लोगों को एक जगह से दूसरी जगह न जाने की हिदायत दी जाती। क्योंकि इस अवसर पर चीन को पर्यटन आदि से करोड़ों डॉलर की कमाई होती है।
जहां हर कोई कोरोना वायरस की बात कर रहा है। इसी बीच खबर यह भी है कि अमेरिका में फैले इंफ्लुएंजा से इस सीज़न में अब तक 10 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं 2017-18 में भी अमेरिका में इंफ्लुएंजा से 61 हज़ार लोग मारे गए थे। ये आंकड़े अमेरिका के सेंटर फॉर डिज़ीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा जारी किए गए हैं। क्या कभी आपने सुना कि अमेरिका के खिलाफ किसी देश ने ट्रेवल एडवायज़री जारी की हो। या अमेरिकी लोगों के साथ भेदभाव किया गया हो।
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1 Click here to Like our Facebook Page
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1