इस शहर में बाइकों के जखीरों के साथ पकड़ा गया चोर।

चैंकिग अभियान ने दिलाई पुलिस को कामयाबी। रामनगर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं…

FB IMG 1567611482473

चैंकिग अभियान ने दिलाई पुलिस को कामयाबी।

रामनगर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से तंग आकर पुलिस ने इन दिनों चेकिंग अभियान चला रखा था ।जिसमें पुलिस को कामयाबी भी हासिल हुई,चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को पुलिस ने रामनगर चोरपानी चौराहे से करा था गिरफ्तार, पुलिस द्वारा पूछताछ पर चोर की पहचान अजय चौहान निवासी ग्राम दीगोई थाना आंवला जिला बरेली के रूप में हुई है , इस शातिर चोर के कब्जे से पुलिस ने कई बाइक बरामद की। पुलिस टीम में रामनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी वरिष्ठ उपनिरीक्षक कश्मीर सिंह एस आई जयपाल सिंह चौहान नरेश पाल कॉन्स्टेबल जितेंद्र मेहरा संजय कुमार नसीम अहमद वीरेंद्र पाल सुरेंद्र कुमार,आदि मौजूद रहे।