जाने राजस्थान में किस पर भड़की वसुंधरा राजे? बोली,”सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं, ऐसा नहीं होने दूंगी,”

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे झालावाड़ दौरे पर निकली थी, जहां उन्होंने अपनी के संकट को लेकर अधिकारियों को…

n659526102174425722351244b04e0be67eb7e57b970ab5c68e44435dd427c973d51156e95f5252899976f7

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे झालावाड़ दौरे पर निकली थी, जहां उन्होंने अपनी के संकट को लेकर अधिकारियों को जोरदार फटकार लगाई।

वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस बात के बारे में बताया। उन्होंने लिखा “क्या जनता को प्यास नहीं लगती? सिर्फ आप अफसरों को ही लगती है?


वसुंधरा राजे ने कहा कि”गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त है। अफसर तृप्त हैं। पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुंचे। अफसर सो रहें है, लोग रो रहे हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूंगी।”


पेयजल संकट का समाधान निकालने के निर्देश इतना ही नहीं, बीजेपी नेता ने रायपुर कस्बे के ग्रामीणों की पेयजल संकट की शिकायत पर जलजीवन मिशन और जलदाय विभाग के अफसरों को त्वरित समाधान के सख्त निर्देश दिए।


वसुंधरा राजे ने कहा प्रधानमंत्री ने 42000 करोड़ जल जीवन मिशन में दिए हैं। पाई-पाई का हिसाब दो कि झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या किया? पेयजल संकट निवारण के लिए हमारी सरकार तो पैसा दे रही है लेकिन अफसर योजनाओं को सही से क्रियान्वित नहीं कर रहे हैं।

इसलिए राजस्थान के लोग प्यास से व्याकुल हैं। अभी तो अप्रैल में यह हाल है जान जून जुलाई में इनका क्या होगा।


उन्होंने कहा, “अधीक्षण अभियंता सहित उपस्थित कोई भी अधिकारी मुझे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। लोगों के धैर्य की परीक्षा मत लीजिए। झालावाड़ में ऐसा हरगिज नहीं चलेगा।”