Uttarakhand vande Bharat Train: जाने किस दिन चलेगी देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन, जाने पूरा रूट और इसका किराया

Uttarakhand vande Bharat Train: ट्रेन में सफर करने वाली यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है दिल्ली के बाद…

Screenshot 20240309 111652 Chrome

Uttarakhand vande Bharat Train: ट्रेन में सफर करने वाली यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है दिल्ली के बाद देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन अब चलाई जाएगी।

बताया जा रहा है कि 12 मार्च से अब हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से देहरादून के बीच चलेगी। इससे एक दिन में देहरादून जाकर लौटा जा सकेगा। हालांकि इस ट्रेन का संभावित किराया 1200 से 1800 के बीच बताई जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन रेलवे से देहरादून के लिए सुबह चलेगी और रात में फिर लखनऊ वापस आएगी। इस ट्रेन में आठ कोच होंगे जिसमें चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार की सुविधा होगी।

लखनऊ से ट्रेन 8 घंटे 15 मिनट में करीब 536 किलो मीटर की दूरी तय करेगी। लेकिन यह दूरी तय करने में इससे कम समय लगे इसको लेकर भी तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि इस यात्रा में पांच स्टॉपेज दिए जाएंगे ट्रेन का रूट लखनऊ से आलमनगर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार और देहरादून तक का होगा।

बताया जा रहा है कि लखनऊ से यह ट्रेन सुबह करीब 5:15 बजे चलेगी। 8:33 बजे बरेली में दो मिनट के लिए, 9:52 बजे मुरादाबाद में पांच मिनट और 12:25 बजे हरिद्वार में 10 मिनट के लिए गाड़ी रूकेगी। इसके बाद दोपहर 1:35 बजे हर्रावाला स्टेशन ठहरेगी। उसके बाद दोपहर 2:25 बजे वहां से चलकर 3:25 बजे हरिद्वार, 5:40 बजे मुरादाबाद, 6:50 बजे बरेली आएगी। इसके बाद रात 10:40 बजे लखनऊ आएगी।

गौरतलब है कि पहले वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली के बीच चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। लेकिन इस रूट पर पहले से ही तमाम ट्रेनें चल रही हैं, जैसे कि तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी, लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस आदि इसलिए, रेलवे प्रशासन ने फैसला किया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को लखनऊ से देहरादून के बीच चलाया जाए।