iphone 12 पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, कीमत हो गई है बहुत कम

iphone 12 apple के लेटेस्ट स्मार्टफोन में से एक है। iPhone का ये मॉडल कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। इसके कैमरे से लेकर,…

Apple-iPhone-SE

iphone 12 apple के लेटेस्ट स्मार्टफोन में से एक है। iPhone का ये मॉडल कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। इसके कैमरे से लेकर, इसके प्रोसेसर तक की टक्कर का कोई दूसरा स्मार्टफोन नहीं है। लेकिन इस फोन की कीमत भी बहुत ज्यादा है, जिस वजह से कई लोग इसे चाह कर भी नहीं खरीद पाते। लेकिन आज हम आपको फ्लिपकार्ट पर चल रहे हैं कि ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे Apple iPhone 12 आपको बेहद सस्ते में मिल जाएगा।

आपको बता दें कि iphone 12 128GB varient मार्केट में ₹70900 का मिल रहा है, लेकिन flipkart इस स्मार्टफोन पर 8% तक की छूट दे रहा है। जिससे इस फोन की कीमत ₹65099 आ जाती है। इसके ऊपर से bank offer भी मिल रहा है, जिससे इस फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी।

Flipkart पर iphone 12 खरीदने पर अगर आप HDFC Bank का credit card इस्तेमाल करते हैं, तो उस पर आपको इंस्टेंट ₹4000 तक का डिस्काउंट मिल जाएगा, जिससे फोन की कीमत ₹61099 आ जाएगी। यानी कि सीधा-सीधा आपको 10000 तक का डिस्काउंट मिल गया, इसके ऊपर अभी Flipkart exchange offer भी दे रहा है।

आईफोन 12 128GB वेरिएंट पर फ्लिपकार्ट करीब ₹13000 तक का exhange offer दे रहा है, जिससे इस फोन की कीमत ₹48099 आ जाती है, जो कि आईफोन 12 से पहले आए iphone11 के आसपास ही हो जाती है। इसलिए अगर आप आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर।