अगर WhatsApp पर कोई important message हो जाता है delete या delete from everyone तो इन steps को करे follow

WhatsApp एक ऐसा messanger plateform में है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। वहीं,WhatsApp भी अपने users का ध्यान रखते हुए तरह-तरह के features…

WhatsApp is bringing this new feature

WhatsApp एक ऐसा messanger plateform में है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। वहीं,WhatsApp भी अपने users का ध्यान रखते हुए तरह-तरह के features पेश करता रहता है। इनमें से एक खास features Deleted Messages करने वाला भी शामिल है। ऐसे में आप chats में भेजे गए message को send करने के बाद Delete for Me या Delete for Everyone भी कर सकते हैं।

कई बार कुछ ऐसे chats या message होते है जिनकी जरूरत नहीं होती है, ऐसे में उन्हें हम delete कर सकते हैं। हालांकि, कई बार गलती से हम “delete for me” का विकल्प चुनते हुए अपने जरूरी chat को delete कर देते हैं, जिससे बाद में पछतावा होता है और उसे recover (WhatsApp Retrieve Deleted Chats) करने के तमाम tips अपनाने लगते हैं। हालांकि, उसके बाद भी अगर आपका message वापस नहीं आ पाता है तो आइए आपको ऐसी trick (WhatsApp Retrieve Deleted Messages) बताते हैं जिसकी मदद से delete किए हुए message को recover किया जा सकता है…

WhatsApp cloud से लाए message वापस


अगर आप delete हो गए message को वापस (Whatsapp Chat Backup) लाना चाहते हैं तो WhatsApp cloud के जरिए recover कर सकते हैं। WhatsApp पर chats और message को backup करने का option होता है, जो message को WhatsApp cloud में backup के जरिए ला देता है। रोजाना रात में करीब 2 से 4 बजे के बीच Android users के WhatsApp पर backup होता है। ऐसे में फोन का खो जाना या दूसरे फोन पर watsapp को use करना हो तो chats का backup recover किया जा सकता है।

ऐसे भी कर सकते हैं message को रीट्रीव


अपने smartphone के फाइल manager पर जाएं।
यहां आपको Android folder की file मिलेगी।
उस पर click कर watsapp folder का चयन करें।
यहां पर database folder होगा उसे चुनें।
यहां पुराने backup folder का नाम बदल दें।
उदाहरण के लिए “msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt12” से बदलकर “msgstore.db.crypt12” कर दें।
इस process से आपके message या chat WhatsApp पर रीस्टोर हो जाएंगे।
ध्यान रहे कि पुराने chat या message वापस लाने के इस process में पुराने दिन के message का backup हो जाएगा। ऐसे में उसके बाद आए हुए message अपने आप delete हो सकते हैं।