बागेश्वर कोरोना अपडेट- जानें जनपद का हाल

बागेश्वर। 12 सितंबर 2021- मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ0 सुनीता टम्टा द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 220 सैंपल…

185d6825f8dd9193d69562c2a817e4b5

बागेश्वर। 12 सितंबर 2021- मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ0 सुनीता टम्टा द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 220 सैंपल भेजे गयें हैं। सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना का कोई केस नहीं आये है तथा आज 04 मरीज डिस्चार्ज  किये गए है। 05 संक्रमित मरीज घर में आईसोलशन में हैं।

जनपद में वर्तमान तक कोरोना के  6115 पॉजिटिव केस आयें हैं, जिनमें से 6054 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके है और कुल 56 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। अब तक कुल 119364 सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुकें हैं। जनपद में लगातार टीकाकरण कार्यक्रम भी जारी है।