Toughest Exam Of The World:जाने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं के बारे में यूपीएससी के बाद यह है लिस्ट में

Toughest Exam Of The World: परीक्षा वह माध्यम होता है जिसके जरिए हर किसी को अपनी काबिलियत के बारे में पता चलता है। स्टूडेंट लाइफ…

Screenshot 20240315 101356 Dailyhunt

Toughest Exam Of The World: परीक्षा वह माध्यम होता है जिसके जरिए हर किसी को अपनी काबिलियत के बारे में पता चलता है। स्टूडेंट लाइफ में हर कोई परीक्षा देता है और वह इस एग्जाम का हिस्सा बनता है। इनमें से कुछ पेपर तो सभी के लिए होते हैं लेकिन कुछ पेपर इतने खास होते हैं जिनमें केवल कुछ ही कैंडिडेट सेलेक्ट हो पाते हैं। ऐसे ही होते हैं दुनिया के कुछ सबसे कठिन एग्जाम जिन्हें हर कोई देना चाहता है लेकिन इसमें सफलता का प्रतिशत बेहद कम होता है। इसमें कैंडीडेट्स की संख्या तो ज्यादा होती है लेकिन कठिन होने की वजह से हर कोई इसे क्रैक नहीं कर पता है। आईए जानते हैं उन कठिन एग्जाम्स के बारे में-

UPSC परीक्षा
आपको जानकर यह हैरानी होगी लेकिन दुनिया का सबसे कठिन एग्जाम यूपीएससी नहीं बल्कि यह एग्जाम तीसरे नंबर पर है। इससे पहले दूसरे स्थान पर इंडिया का ही एक एग्जाम है। यह यूपीएससी सीएसई से भी ज्यादा कठिन है हर साल लाखों कैंडीडेट्स इस एग्जाम में बैठते हैं लेकिन यह दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा नहीं है। आईए जानते हैं कौन सी परीक्षा है टॉप पर-

नेशनल कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम

नेशनल कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम जिसे गाओकाओ के नाम से जानते हैं, इस दुनिया का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है। यह परीक्षा चीन में आयोजित की जाती है और हाई स्कूल फाइनल ईयर के स्टूडेंट इस परीक्षा को दे सकते हैं। इसे पास करने के बाद उन्हें कॉलेज में प्रवेश मिलता है। यह एक नेशनल लेवल का एग्जाम है जो दो दिन और 9 घंटे चलता है इसमें हर साल करीब 12 मिलियन यानी एक करोड़ 20 लाख स्टूडेंट भाग लेते हैं।

इस परीक्षा को वहां बहुत अहमियत दी जाती है। जो ये एग्जाम पास कर लेते हैं उनके लिए न केवल एकेडमिक्स के दरवाजे खुलते हैं बल्कि शादी-ब्याह के बढ़िया प्रपोजल भी आते हैं।

जेईई एडवांस्ड

कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंडिया का एक एग्जाम है लेकिन वह यूपीएससी सीएसई ना होकर  जेईई एडवांस्ड है। जेईई मेन्स परीक्षा पास करने वाले टॉप 2.5 लाख स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड एग्जाम दे सकते हैं। यह परीक्षा 3 घंटे की होती है और करीब डेढ़ से 2 लाख कैंडिडेट हर साल इस परीक्षा को देते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद देश की प्रतिष्ठित आईआईटी में अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम में कैंडिडेट्स को एडमिशन मिल जाता है। ये एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर,साइंस वगैरह में डिग्री लेते हैं।

यूपीएससी सीएसई

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर यूपीएससी सीएसई का नाम आता है। इसमें हर साल करीब 10 से 11 लाख लोग भाग लेते हैं जिनकी छंटनी प्री परीक्षा में ही हो जाती है। इसे पास करने के बाद देश के प्रतिष्ठित पद आईएएएस, आईपीएस पर कैंडिडेट्स नियुक्त होते हैं। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन हर साल इस परीक्षा का आयोजन करता है और यह दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम्स में से एक है। इसके पास होने का प्रतिशत काफी कम है। शुरुआती लेवल पर 10 लाख कैंडिडेट बैठते हैं तो उसमें से केवल 800 या 1000 लोगों का ही चयन होता है।

ये हैं लिस्ट के बाकी नाम

इन तीनों के बाद जो एग्जाम सबसे कठिन माने जाते हैं, वे इस प्रकार हैं – गेट (इंडिया), जीआरई (पूरी दुनिया में मान्य), मास्टर सोमिलियर डिप्लोमा (यूएसए), आईसीएआई सीए एग्जाम (इंडिया), सीसीआई (यूएसए), मेन्सा इंटरनेशनल (पूरी दुनिया में मान्य), सीएफए (पूरी दुनिया में मान्य)।