पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केएमवीएन की बस वीरभट्टी के पास पलटी, ब्रेक फेल होने के बाद खाई में गिरने से ऐसे बची दर्जनों जानें

पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही कुमाऊं मोटर ऑनर्स लिमिटेड (केएमवीएन) की एक यात्री बस वीरभट्टी के पास एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल…

IMG 20250326 173204

पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही कुमाऊं मोटर ऑनर्स लिमिटेड (केएमवीएन) की एक यात्री बस वीरभट्टी के पास एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हालाँकि, चालक शंकरनाथ की सूझबूझ और तत्परता ने यात्रियों को बड़े हादसे से बचा लिया। उन्होंने बस को नियंत्रित करने के लिए पूरी कोशिश की और जियो नेटवर्क के एक खंभे से टकराकर वाहन को रोकने का प्रयास किया। इससे बस सड़क पर ही पलट गई और गहरी खाई में गिरने से बच गई।

बस में चालक और परिचालक सहित लगभग तीस यात्री सवार थे। दुर्घटना के दौरान कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी भेज दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट चौकी की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और यातायात व्यवस्था बहाल करने के साथ-साथ मामले की जाँच शुरू कर दी। इस घटना के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन प्रशासन की तत्परता से स्थिति जल्द ही सामान्य कर दी गई।