KMOU strike: अल्मोड़ा में 40 से अधिक केएमओयू बसों का संचालन 27वें दिन भी रहा ठप, यह है मांग

अल्मोड़ा (Almora), 28 मई 2021- कोरोना काल में यात्री किराया बढ़ाएं जाने की मांग को लेकर केएमओयू की हड़ताल (KMOU strike) जारी है। बीते 27…

KMOU strike

अल्मोड़ा (Almora), 28 मई 2021- कोरोना काल में यात्री किराया बढ़ाएं जाने की मांग को लेकर केएमओयू की हड़ताल (KMOU strike) जारी है। बीते 27 दिनों से 40 से अधिक सेवाएं बाधित चल रही है। बसों का संचालन ठप होने से बस स्वामियों व चालक-परिचालकों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है।

यह भी पढ़े…..

Uttarakhand- चरस की तस्करी करते पकड़ा गया नाबालिग, भेजा जायेगा बाल सुधार गृह

गौरतलब है कि अप्रैल माह के अंत में सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने को सार्वजनिक वाहनों का संचालन 50 फीसदी की शर्त पर करने के आदेश जारी कर दिए। लेकिन किराया बढ़ोतरी का आदेश जारी नही किया गया है।

यह भी पढ़े…..

Uttarakhand- माँ ने बेटे के लिए भेजे रुपये, लेकिन बेटे तक पहुंची मौत

2 मई से यात्री किराया बढ़ोतरी की मांग को लेकर केएमओयू ने हड़ताल (KMOU strike) शुरू की थी। केएमओयू प्रबंधन सरकार से 50 फीसदी यात्रियों पर किराया डबल करने की मांग कर रही है। लेकिन इस पर 27 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नही किए गए है।

हड़ताल से अल्मोड़ा स्टेशन से ही 40 से अधिक सेवाएं बाधित चल रही है। जिससे यात्रियों को भी कोरोना काल में आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos