अल्मोड़ा- केएओ़यू के समर्थन में उतरी टैक्सी यूनियन, हड़ताल पर कूदने का एलान

अल्मोड़ा- टैक्सी यूनियन ने भी केएमओयू की हड़ताल को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा कर दी है| सभी टैक्सी संचालक अब कल यानि 31 जुलाई…

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा- टैक्सी यूनियन ने भी केएमओयू की हड़ताल को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा कर दी है| सभी टैक्सी संचालक अब कल यानि 31 जुलाई से हड़ताल पर चले जाएंगे.परिवहन मंत्री यशपाल आर्या से रविवार को उनके आवास में मुलाकात के बाद कोई निर्णय नहीं निकलने के बाद टैक्सी यूनियन महासंघ ने अब हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है|


मालूम हो किवपूरानी गाड़ियों में स्पीड गर्वनर का पूर्णजोर विरोध को लेकर केएमओयू सात दिन से हड़ताल पर है| इससे पहाड़ो में यातायात व्यवस्था ठप हो गई है. अब उसके समर्थन में टैक्सी यूनियन भी उतर गया है| यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि परिवहन मंत्री ने उनकी समस्याओं के निराकरण को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया और 8 अगस्त को देहरादून आने की बात कह कर एक प्रकार से टालने की कोशिश की.


टैक्सी चालक मात्र 1सवारी ओवर होने पर प्रसासन द्वारा परेशान तथा लाइसेंस का निरस्तीकरण करने की कार्रवाई का भी विरोध कर रहे हैं|
टैक्सी यूनियन के जिला उपाध्यक्ष गणेश बिष्ट ने बताया कि संगठन ने महासंघ के निर्देश पर कल से केएमओयू के समर्थन में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है|