केएल राहुल छोड़ सकते हैं लखनऊ की कप्तानी, टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उठे सवाल

आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एक अच्छी आगाज के बाद लड़खड़ा गयी है। टीम ने अपने पिछले 4 में से 3…

IMG 20240510 WA0001

आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एक अच्छी आगाज के बाद लड़खड़ा गयी है। टीम ने अपने पिछले 4 में से 3 मुकाबले शर्मनाक तरीके से हारें हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि, लखनऊ के मौजूदा कप्तान केएल राहुल टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली करारी हार के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका का 1 वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह काफी नाराज दिख रहे थे। माना जा रहा है कि टीम के इस खराब प्रदर्शन से वे नाखुश हैं। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने अभी तक कप्तानी छोड़ने का कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन अगर वह खुद कप्तानी छोड़ते हैं तो टीम मैनेजमेंट को कोई आपत्ति नहीं होगी। अगर राहुल कप्तानी छोड़ते हैं तो निकोलस पूरन टीम की कमान संभाल सकते हैं। पूरन इस समय टीम के उपकप्तान हैं।

बता दें, लखनऊ के अभी 12 अंक हैं और उसे अभी 2 मैच और खेलने हैं। अगर टीम ये दोनों मैच जीत भी जाती है तो भी प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल होगा क्योंकि टीम का नेट रनरेट काफी खराब है। उसे ‘प्लेऑफ’ में जाने केलिए दूसरे टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा।