Kisan Congress state general secretary Bhanu Prakash Joshi resigns from the post and primary membership
अल्मोड़ा,27 जुलाई 2020—किसान कांग्रेस (Kisan Congress)के प्रदेश महासचिव और कांग्रेस के जिला महामंत्री भानु प्रकाश जोशी ने अपने पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को भेजे इस्तीफे(Kisan Congress) में इस निर्णय को व्यक्तिगत मामला बताते हुए कहा कि वह निस्वार्थ भावना से जनता की सेवा करना चाहते हैं. वर्तमान दौर में जातिवाद,भाई—भतीजावाद और दलगत राजनीति की किसी भी संभावना को दरकिनार करते हुए जनता की सेवा करना चाहते हैं. और प्रदेश के किसी भी नेता प्रदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से उन्हें कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि पूरे कुमांऊ और अपने जनपद में युवाओं,बेरोजगारों और शिक्षा के लिए प्रयासरत छात्रों की निस्वार्थ मदद करना चाहते हैं.
वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक व सब्सक्राइब करें, लिंक नीचे दिया गया है
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw
see here
must read it