Kisan andolan- 22 दिन पूरे, किसानों ने बनाया अपना आईटी सेल, किसान एकता मोर्चा होगा नाम

Kisan andolan

kisan

Kisan andolan – farmers created their own IT cell, Kisan Ekta Morcha to be named

डेस्क, 17 दिसंबर 2020- किसान आंदोलन(Kisan andolan) अब डिजिटल भी होने जा रहा है|

मौजूदा कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने अब आंदोलन (Kisan andolan)को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों का उन्हीं के तौर तरीके से जवाब देने की ठान ली है बकायदा इसके लिए आईटी सेल का गठन कर लिया है|

Kisan andolan
किसान

इस डिजिटल स्वरूप का नाम किसान एकता मोर्चा दिया गया है| यह सोशल मीडिया के हर स्वरूप में मौजूद रहेगा|


बता दें कि  तीनों नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन का 22 दिन का सफर पूरा कर चुका है।

दिसंबर की कड़ाके की सर्दी में भी हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। और किसान सरकार को दो टूक जवाब दे चुके हैं कि जब तक कानून वापिस नहीं लिया जाएगा तब तक वे बॉर्डर से नहीं हटेंगे। सरकार के साथ कई दौर की वार्ताएं भी हुई और मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चला गया है। 

इस बीच किसान संगठनों ने सिंघु बॉर्डर पर प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अब उन्हेंने भी डिजिटल प्लेटफार्म को चलाने का फैसला किया है क्योंकि एक वर्ग लगातार आंदोलन को लेकर अफवाह फैला रहा है और अब उसे अफवाहबाजी पर जवाब भी दिया जाएगा और अपनी बात भी रखी जाएगी।

किसान नेताओं के मुताबिक जिस दिन से आंदोलन(Kisan andolan) शुरू हुआ है उस दिन उनका कोई डिजिटल प्लेटफार्म नहीं था, अब वह भी अपना प्लेटफार्म शुरू करेंगे, “किसान एकता मोर्चा” इसका नाम रखा गया है|

काम की खबर— पिथौरागढ़-चंपावत जिलों की सेना भर्ती (army bharti) 15 फरवरी से

आंदोलनरत किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन शांतीपूर्ण तरीके से रहा है, इस डिजिटल प्लेटफार्म में एक हफ्ते के भीतर 1 करोड़ लोगों को इससे जोड़ा जाएगा लाइव कवरेज इस पेज पर देंगे, ताकि सिर्फ सरकार को यह न लगे कि सिर्फ सिंघु, टिकरी नहीं बल्कि सब जगह चल रहा है। 

कोई भी शरारती तत्व कुछ गलत तरह से प्रेजेंट करता है तो हम उसपर जवाब देंगे।

 आईटी सेल बनेगी, जो भी इस आंदोलन के को लेकर भ्रामकता या किसानों को बदनाम करने की कोशिश करेगा उसको जवाब दिया जाएगा। यह किसानों का आईटी सेल होगा।#किसानआंदोलन

ताजा वीडियो अपडेट पाने के लिए youtube शब्द को क्लिक करें

इसे भी पढ़ें

Uttarakhand— गैरसैंण में बनेगा चाय विकास बोर्ड का मुख्यालय, सीएम ने दिए निर्देश