किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े लगभग 177 सोशल मीडिया खातों और वेब लिंक को सरकार ने अस्थाई रूप से ब्लॉक करने का आदेश दिया है। इसकी जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है।
सूत्रों की मानें तो यह आदेश इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के अनुरोध पर आईटी की धारा 69 ए के तहत 14 और 19 फरवरी को जारी की है।
फेसबुक , ट्विटर, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम समेत कुछ सोशल मीडिया मंच के खातों और लिंक को ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है। सूत्रों के अनुसार जैसे ही किसान आंदोलन समाप्त होगा इन खातों को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।