अल्मोड़ा, 23 जून 2021- जिला पर्यावरण समिति उदयपुर पर्यावरण विभाग राजस्थान एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली द्वारा नेशनल सृजनात्मक नवाचार खोज प्रतियोगिता(Contest) में अल्मोड़ा की किरन बिष्ट का चयन हुआ है। उन्हें चयनित 31 प्रतिभाओं के बीच प्लेटिनम स्थान प्राप्त हुआ
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर ललित नारायण आमेटा के अनुसार घर बैठे प्रतिभाओं पर्यावरण नवाचार में तीन मिनिट का वीडियो एवं अभिव्यक्ति आधार पर डिजिटल माध्यम देश भर से 71 प्रतिभागियों भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव जिला पर्यावरण समिति उदयपुर बालाजी करी के सानिध्य में आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से डा लीना गुप्ता एक्टिक्युटी डायरेक्ट एवं पर्यावरणविद डॉ सुनील दुबे की कमेटी ने नवाचार का मूल्यांकन किया गया। प्लेटिनम पर्यावरण रत्न शिरोमणि सम्मान में उत्तराखंड से किरन बिष्ट ने पर्यावरण इनोवेशन में हरित इनोवेशन प्लास्टिक का उपयोग एवं मॉडर्न पुष्प वाटिका इनोवेशन का कार्य किया।
कोऑर्डिनेटर आमेटा ने बताया इसी तरह सुपर गोल्ड पर्यावरण रत्न शिरोमणि सम्मान में 35 का ओर गोल्ड पर्यावरण रत्न शिरोमणि सम्मान में पांच का चयन हुआ। सभी प्रतिभागी को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।