अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से किरन आर्या होंगी उपपा प्रत्याशी

Kiran Arya will be candidate from Almora-Pithoragarh parliamentary constituency अल्मोड़ा, 24 मार्च 2024- उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ लोक सभा सीट के लिए पार्टी…

IMG 20240324 WA0014


Kiran Arya will be candidate from Almora-Pithoragarh parliamentary constituency

अल्मोड़ा, 24 मार्च 2024- उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ लोक सभा सीट के लिए पार्टी की युवा महिला नेता किरन आर्या को मैदान में उतारने की घोषणा की है।


उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि हमें विश्वास है काले धन, भ्रष्टाचार व नशे से लोकतंत्र का अपहरण करने वाले व इस राज्य की अस्मिता से हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ मतदाता उपपा जैसी संघर्षशील ताकत का चुनाव करेंगे।


उपपा अध्यक्ष ने कहा कि किरन आर्या पिछले एक दशक से उनकी पार्टी के साथ सक्रिय हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय से शिक्षित किरन नैनीसार क्षेत्र के खौड़ी गांव से हैं, और गत विधानसभा चुनाव में उन्होंने सोमेश्वर विधानसभा का चुनाव लड़ा था और अल्मोड़ा में ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने के आंदोलन में जिला प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था।