सड़क किनारे मिला किडनैप किया हुआ बच्चा, हाथ पर लिखा था यह

दंतेवाड़ा से 1 सितंबर को किडनैप किया गया 6 माह का बच्चा धमतरी में मिला है। अपहरण करने वाले मासूम को किडनैपर सड़क के किनारे…

Kidnapped child found on the roadside, this was written on his hand

दंतेवाड़ा से 1 सितंबर को किडनैप किया गया 6 माह का बच्चा धमतरी में मिला है। अपहरण करने वाले मासूम को किडनैपर सड़क के किनारे छोड़कर भाग गए थे। बच्चों के हाथ पर एक टैग भी था जिसमें लिखा था दंतेवाड़ा।

बताया जा रहा है कि 20 दिन पहले दंतेवाड़ा से 6 माह का बच्चा का अपहरण कर लिया गया था जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। शुक्रवार की दोपहर केरेगांव पुलिस को ग्राम कुर्माझर मोड़ के पास एक बच्चे की लावारिस हालत में पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जहां एक 5 से 6 माह का बच्चा सड़क पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने तत्काल उसे सुरक्षा दी और जांच शुरू कर दी।

बच्चे के पास एक पर्ची बरामद की गई, जिसमें दंतेवाड़ा लिखा हुआ था। जांच में पता चला कि उक्त बच्चे का 20 दिन पहले दंतेवाड़ा से अपहरण हो गया था। केरेगांव पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चे को लेकर कांकेर पहुंची। जहां बाल कल्याण समिति में काउंसिलिंग के बाद बच्चे को सुरक्षित बाल गृह कांकेर को सौंप दिया है।