खुशखबरी— रानीखेत में बनी लघु फिल्म आस्कर नामिनेशन की प​हली लिस्ट में शामिल

Khushkhabari – included in the short list of Oscar nominations made in Ranikhet

press rkt
press rkt

रानीखेत सहयोगी— रानीखेत के झूलादेवी के पाखुड़ा गांव में जिस लघु फिल्म जोजफ बोर्न इन ग्रेस की शूटिंग हुई थी.वह नाइंटी टू आस्कर एवार्ड की पहली नोमिनेशन लिस्ट में आ गई है.

इस लघु फिल्म की शूटिंग रानीखेत क्षेत्र के पाखुड़ा झूलादेवी में हुई थी.इस फिल्म की शूटिंग अवकाश प्राप्त कर्नल जीजी गोस्वामी के बगीचे में हुई थी. यह फिल्म एक अनाथ बच्चे की कहानी पर आधारित है.जिसमे कर्नल जीजी गोस्वामी की पुत्री अनामिका गोस्वामी मुख्य भूमिका में हैं. विक्टर बेनर्जी, सुब्रत दत्ता,सुदर्शन जुयाल,और डायरेक्टर आफ फोटोग्रार के रूप में सुधीर पाल्सने हैं.

मंगलवार को फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों ने बताया कि फिल्म की कहानी प्रोड्यूशर अशोक महापात्र के पिता स्वर्गीय उमाकांत महापात्रा की कहानी पर आधारित हैं।फिल्म के निदेशक सुशांत मिश्रा हैं. सभी ने बताया कि इस लघु फिल्म का नामिनेशन आस्कर की पहली नामिनेशन लिस्ट में आने से सभी उत्साहित है,क्योकि आस्कर की लिस्ट में आने के लिए इस अनिवार्यता को पार करना जरूरी होता है. रानीखेत में बनी फिल्म का यहां तक पहुंचने पर फिल्म निर्माण से जुड़े सभी लोगों ने हर्ष जताया है.जोजफ की भूमिका हितेश बिष्ट ने निभाई है.

पत्रकार वार्ता में अनामिका गोस्वमाी,अवकाश प्राप्त कर्नल जीजी गोस्वामी,बहिन प्रीति गोस्वामी आदि मौजूद थे.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और  9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व  न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर  uttranews  को सब्सक्राइब करें…….

must read it

https://uttranews.com/almora-big-breaking-president-candidate-dipesh-posed-questions-on-election-process-of-municipal-board-of-trade-many-serious-allegations-including-fake-vote-casts-warning-to-go-to-high-court/

must read it

must read it