खुली बैठक में हुई विकास कार्यों पर चर्चा

अल्मोड़ा:- विकासखंड हवालबाग के मेहला गांव में हुई ग्राम पंचायत की खुली बैठक में कई विकास प्रस्तावों पर चर्चा की गई | बुधवार को हुई…

IMG 20181010 WA0019

IMG 20181010 WA0024
अल्मोड़ा:- विकासखंड हवालबाग के मेहला गांव में हुई ग्राम पंचायत की खुली बैठक में कई विकास प्रस्तावों पर चर्चा की गई | बुधवार को हुई बैठक में लोगों ने निर्माणाधीन सीसी मार्ग को पूरा करने के बाद एक पेयजल स्टैंडपोस्ट का निर्माण करने पर सहमति दी|
साथ ही वर्ष 2019-20 के लिए सीसी मार्ग मरम्मत व सोलर पंप का प्रस्ताव रखा गया|
इस मौके पर ग्राम प्रधान मनोज जोशी ने गां में प्रस्तावों के आधार पर किए कार्यों की की जानकारी दी| ग्राम विकास अधिकारी अनीता रावत ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से उद्यम से उन्नति कार्यक्रम में हिस्सा लेने और व्यवसाय को अपनाने का आह्वान किया| उन्होंने विभिन्न व्यवसायिक ऋण योजनाओं की भी जानकारी दी|
ग्राम प्रधान मनोज जोशी ने सभी का आभार जताया| 

IMG 20181010 WA0019