लोहाघाट। लोहाघाट नगर में कईफटकार लगाई जाने के बावजूद कई जगहों पर कूड़ा जलाया जा रहा है। इसे लोगों की उदासीनता कहे या जिम्मेदार विभागों की लापरवाही लेकिन पर्यावरण को नुकसान होना तय है ।
नगर में सार्वजनिक जगहों पर खुलेआम कूड़े को जलाया जा रहा है ।सजा का प्रावधान होने के बावजूद भी कूड़ा जलाने पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। कूड़े में अक्सर पॉलीथिन, रबर आदि जलने से काला धुंआ निकलता है, जिससे पर्यावरण के साथ साथ लोगों को श्वास,त्वचा आदि अनेक रोगों एवम अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।जबकि कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी स्तर के अधिकारियों को है बावजूद अधिकारी शांत है।
लोहाघाट में खुलेआम जल रहा कूड़ा, एनजीटी का खुलेआम उल्लंघन
लोहाघाट। लोहाघाट नगर में कईफटकार लगाई जाने के बावजूद कई जगहों पर कूड़ा जलाया जा रहा है। इसे लोगों की उदासीनता कहे या जिम्मेदार विभागों…