ठंड के बावजूद देर रात तक रामलीला का आनंद ले रहे हैं ग्रामीण
अल्मोड़ा:-धौलादेवी ब्लाँक के खोला गांव में चल रही रामलीला में दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है|रामलीला के छटे दिन सूर्पनखा नासिका छेदन प्रसंग ने खूब वाहवाही लूटी| मंचन के दौरान मारीच वध, साता हरण जैसे मार्मिक प्रसंगों का भी मंचन किया गया| इस मौके पर लोक गायक गौरव बिष्ट ने अपने गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया|सूर्पनखा की भूमिका आनंद गैड़ा ने निभाई जबकि खर की सुधीर व दूषण की भमिका सुभाष गैड़ा ने निभाई|रावण की भूमिकी में महेश्वर सिंह गैड़ा ने दर्शकों के बीच खूब वाहवाही बटोरी| इस अवसर पर दीपक सिंह गैड़ा, गिरधर सिंह, प्रें सिंह, मनीष नेगी, बलवंत सिंह गैड़ा, जगदीश सिंह गैड़ा, मोहन सिंह गैड़ा, मदन सिंह गैड़ा आदि मौजूद थे|