खेतीखान में दीप महोत्सव का आगाज

खेतीखान में शुरु हुआ 2018 का दीप महोत्सव  सुभाष जुकरिया। चंपावत जिले की पाटी तहशील के खेतीखान में 19वां  दीप महोत्सव सुरु हो गया है। 5 दिवसीय…

IMG 20181102 WA0032

खेतीखान में शुरु हुआ 2018 का दीप महोत्सव 

सुभाष जुकरिया। चंपावत जिले की पाटी तहशील के खेतीखान में 19वां  दीप महोत्सव सुरु हो गया है। 5 दिवसीय इस महोत्सव का उदघाटन लोहाघाट विधानसभा के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने किया ।  इस मौके पर खेतीखान बाजार में कलश यात्रा निकाली गई। खेतीखान क्षेत्र के सभी विद्यालयो के बच्चों ने  प्रभात फेरी व झांकियां निकाली ।छोलिया नृत्य सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। सूर्य मंदिर के प्रांगण में बाहर से आये ब्यापारीयों ने अपनी दुकानें सजाई हुई है । सांय सांस्कृतिक कार्यक्रमो के नाम रही।सांय के कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व राज्य सभा सांसद महेन्द्र सिंह माहरा ने किया। डांडा कला केन्द्र के कलाकाराें ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश देवपा ने बताया 5 दिन तक चलने वाले महोत्सव में सभी प्रकार की खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। एक दिन बहुद्धेशीय सिविर का आयोजन भी किया जायेगा।